Posts

Showing posts from June, 2020

रेकी उर्जा को शक्तिशाली कैसे करें?

Image
रेकी शक्ति की वृद्धि कैसे करें? अक्सर यह देखा जाता है कि लोग रेकी तो सीख लेते हैं, परंतु जब रेकी करते हैं तो उनको शुरू में तो अच्छा लगता है फिर धीरे-धीरे उनको लगता है कि उनके हाथों से रेकी नहीं निकल रही है।अक्सर लोग पूछते हैं कि कैसे रेकी की शक्ति को बढ़ाया जाए। इसके लिए याद रखें जो प्राण ऊर्जा है,रेकी है, वह हवा की भांति हमारे साथ हर पल रहती है और शरीर में,से लगातार प्रवाहित होती रहती है और यह प्रवाह हमारी अनुभूतियों पर,हमारे विचारों पर और हमारी समझ पर यह निर्भर करता है कि रेकी उर्जा कितनी आ रही है।तो कभी भी हमें डरना नहीं चाहिए कि रेकी नहीं आ रही है, क्योंकि प्राण उर्जा (रेकी) के बिना तो हम जीवित भी नहीं रह सकते। यह कुछ वैसी ही बात है कि जल की मछली जल की कमी के कारण दुःखी हो।आप चाहें तो अपनी रेकी उपचार शक्ति को सरल साधना के द्वारा बढ़ा सकते हैं।  पहली विधि:- अपने हाथों को नमस्कार की मुद्रा में अपने ह्रदय पर रखें और महसूस करें कि आपके हाथों में एनर्जी किस तरह से प्रवाहित हो रही हैं। आपके हथेलियों में,आपकी उंगलियों में क्या अनुभूतियां हो रही हैं। कोई विशेष अनुभव ढूंढने ...