Posts

Showing posts from August, 2023

कुंएँ का मेंढक और समुद्र की मछली|

Image
कुंएँ का मेंढक और समुद्र की मछली| एक कुँए मे एक मेंढक रहता था, उसका वही सँसार था। उसने आकाश भी उतना ही देखा था, जितना कुएँ के अंदर से दिखाई देता है, इसलिए उसकी सोच की सीमा कुएँ तक ही सीमित थी। एक दिन नीचे पानी के रास्ते से कुंएँ में समुद्र की एक छोटी सी मछली आ पहुंची।जब उन दोनों की बातचीत हुई । मछली ने पूछा कि तुम्हे पता है समुद्र कितना बड़ा होता है ? मेंढक ने एक छलांग लगाई बोला इतना होगा। मछली बोली -नही, इससे बहुत बड़ा है। मेंढक ने फिर एक किनारे से आधे हिस्से तक छलांग लगाई।फिर बोला इतना होगा। फिर मछली बोली कि नहीं। इस बार मेंढक ने अपना पूरा जोर लगाते हुए एक सिरे से दूसरे सिरे तक छलांग लगाई और बोला कि इससे बड़ा हो ही नही सकता, मछली बोली नही समुद्र इससे बहुत बड़ा है । मेंढक को विश्वास ही नही हुआ, उसको लगा कि मछली झूठ बोल रही है। दोनों ही अपनी अपनी जगह सही थे।अंतर था तो उनकी सोच में मछली की सोच अपने माहौल के हिसाब से थी और मेंढक की  सोच भी जिस वातावरण में वो रहता था, ठीक वैसी ही थी।मित्रों, हमारे जीवन में भी तो यही होता है। जिस वातावरण, स्थिति में हम रहते है, हमको लगता है,यही...

नाम और संस्कार

Image
*बच्चों का नाम बहुत सावधानी से रखें।* सनातन धर्म में सोलह संस्कार बताए गए हैं। इनमें से नामकरण संस्कार को बेहद महत्वपूर्ण संस्कार में माना गया है। नाम किसी भी व्यक्ति के लिए पूरे जीवन की पहचान होता है।          ज्योतिष के अनुसार, नाम का प्रभाव व्यक्ति के स्वभाव और भाग्य पर भी पड़ता है। इसलिए नाम रखने से पहले कुछ बातों पर विचार जरूर कर लें। तो चलिए जानते हैं कि बच्चे का नाम रखने से पहले किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए :-  *नाम के अर्थ का रखें ध्यान।* आज के समय में लोग चाहते हैं कि उनके बच्चें का नाम कुछ हटकर नया होना चाहिए। इसलिए जो नाम वे सीरियल या फिल्मों में देखते हैं, वही नाम वे अपने बच्चों का रख देते हैं, लेकिन बच्चें का नाम रखने से पहले उसका अर्थ जानना बेहद जरूरी होता है। अपने बच्चें के लिए एक ऐसा नाम चुनें जिसका अर्थ अच्छा व सकारात्मक हो, क्योंकि बच्चें के नाम का प्रभाव उसके पूरे व्यक्तित्व पर पड़ता है।। *नामकरण के लिए सही   दिन का चुनाव करें* नामकरण के लिए चुनें सही दिन-                 बच्चे के जन्...