रेकी ऊर्जा आकर्षित करें।
*रेकी ऊर्जा आकर्षण*
रेकी सर्वव्यापी ब्रह्मांडीय प्राणऊर्जा है।यह सदा आपको सुलभ है।आप विनम्रतापूर्वक इसके लिए ग्रहणशील हो और आनंदित जीवन जियें।
रेकी ऊर्जा आकर्षण के लिए जो भी शारीरिक मानसिक भावनात्मक बंधन व बाधाएं हैं।उनको छोड़ दे, बह जाने दें और हमेशा के लिए नष्ट कर दें और रेकी ऊर्जा से प्रार्थना करें उसके लिए ग्रहणशील बने और रेकी ऊर्जा को आकर्षित करें चारों ओर से, सामने से पीछे से ऊपर से नीचे से बाएं से दाएं से पूरे ब्रह्मांड से अनंत ब्रह्मांड से रेकी ऊर्जा आकर्षित कर रहे हैं आप रेकी ऊर्जा के शुद्धतम रूप के प्रति ग्रहणशील हैं।ऐसा ही है ऐसा ही है ऐसा ही है अभी ऊर्जा आपके अंदर आ रही हैं और आप से बाहर भी प्रवहित हो रही है।यह बाहरजाती ऊर्जा उनके पास भेजें जो आपके जीवन में सहयोगी हैं और उन्हें भी जो भविष्य में काम आने वाले हैं जो आपकेसहायक होंगे।आपके जीवन की हर मोड़ पर जो भी लोग आपके साथ रहे हैं याआने वाले हैं।उन सबको धन्यवाद दीजिए और यह ऊर्जा उन तक पहुंचे जैसे आप आकर्षित करते हो वैसे ही आप सरलता से प्रवाहित भी कर सकते हो।यह सबके लिए आसान हैं,यह वर्तमान में संभव है। समर्पण इसकी कुंजी है।समर्पण के साथ बिना मन की सुने हुए रेकी ऊर्जा प्रवाहित होने दीजिए और उनके पास जाने दीजिए।अपने घरेलू कर्मचारियों के पास, जीवन साथी के पास,अपने बच्चों के पास,अपने रिश्तेदारों के पास फैला दीजिए।ऊर्जा ब्रह्मांड से प्राप्त कीजिए और सब को बांट दें। जितना बांटो उतना ज्यादा ब्रह्मांड से आपको मिलने वाला है प्रारम्भ में यह प्रक्रिया करते हैं 2 मिनट से 5 मिनट और अपने आपको रेकी ऊर्जा से ऊर्जित करें।आपका मंगल हो। धन्यवाद।
🕉नमस्कार🕉
*महेश चंद्र सेठ,*
रेकी ग्रैंड मास्टर,
भोपाल।
*9340188863*
www.divinehealingnow.com
*Together Divine Reach*
Thanks
ReplyDelete