Reiki Cure
क्या आप जानना चाहते हैं?
1. यदि स्वास्थ्य दवाइयों से मिलता तो कोई भी डॉक्टर, केमिस्ट, वैद्य उनके परिवार का सदस्य कभी बीमार नहीं पड़ता।
2. स्वास्थ्य खरीदने से मिला तो संसार में कोई भी धनवान रोगी नहीं रहता।
3.स्वास्थ्य दवाइयों से नहीं मिलता,दवाईयों से लाभ की सीमा होती है, परन्तु संयम ओर स्वास्थ्य के नियमों के पालन करने से पूर्ण स्वास्थ्य मिलता है।
4. औषधालय बीमार पड़ने पर दवा खाते रहने के लिये परामर्श देते हैं।
रेकी उपचार सेआप स्वास्थ्य हेतु स्वावलम्बी बनते हैं।
5. रेकी चिकित्सा के ज्ञान तथा प्रयोग से बिना दवाई भी स्वस्थ रहना सम्भव है।
6. दवा रोग को दबाती है, ऑपरेशन शरीर में त्रुटि उत्पन्न कर सदा रोगी बनाए रखता है और संयम व नियम पालन तथा रेकी चिकित्सा से स्थाई स्वास्थ्य तथा दवा और ऑपरेशन से मुक्ति मिलती है।
7. दवाइयों से निराश होने के पश्चात रेकी चिकित्सा की शरण में आने
के बजाय यदि अस्वस्थ होने के पहले ही रेकी चिकित्सा का सहारा लिया जाये तो कम समय में स्वास्थ्य प्राप्त होगा और शरीर में विषैली रसायन के भरने अथवा ऑपरेशन कराने से एवं दवाइयों के खर्च से भी बच सकते हैं।
एक व्यक्ति के बीमार पड़ने से घर के सभी सदस्य परेशान होते हैं,इसके विपरीत परिवार का एक सदस्य प्राकृतिक चिकित्सा रेकी का ज्ञान रखने पर सबको स्वस्थ रहने में सहयोग कर सकता है।
Learn Nature Cure Reiki & Be Your own Doctor Follow Nature Cure Reiki & Live a healthy, happy Life.
Mahesh Seth,
Reiki Grand Master,
Bhopal.
9340188863.
Comments
Post a Comment